आजकल की लाइफस्टाइल और वर्क प्रेशर के बीच दिमाग को तनावमुक्त और शांत रखना काफी अहम माना जाता है. इससे आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ती है और ब्रेन जबरदस्त तरीके से काम करता है.भागदौड़ भरी जिंदगी और दिनभर काम के बीच दिमाग को तनावमुक्त और शांत रखना काफी महत्वपूर्ण होता है. आपका दिमाग जितना रिलैक्स रहेगा, उसकी प्रोडक्टिविटी उतनी ही बढ़ेगी और वह स्मार्ट डिसीजन ले पाएगा. इससे आपकी मानसिक स्थिति भी मजबूत होगी और आप किसी काम को काफी बेहतर तरीके से कर सकते हैं. यहां जानें दिमाग को शांत रखने और शॉर्प बनाने के 5 सिंपल टिप्स
मेडिटेशन
दिनभर के काम के बाद मन को शांत रखने और तनाव से बचाने में मेडिटेशन कमाल का काम करता है. सुबह या शाम किसी एकांत जगह बैठकर अपनी आंखें बंद करें और सांस पर ध्यान केंद्रित करें. इसका असर कुछ ही दिनों में दिखने लगता है.म्यूजिक सुनना: म्यूजिक हमारे मूड और इमोशंस को काफी बेहतर बनाता है. यह हमें खुश रखने में मदद करता है. अगर आप दिन में कुछ वक्त म्यूजिक सुनते हैं तो इससे टेंशन कम होता है और दिमाग को आराम मिलता है. कई रिसर्च में भी बताया गया है कि म्यूजिक मूड को पावरफुल तरीके से स्विंग करता है.
रीडिंग हैबिट
अगर आप रोजाना कोई बुक, नॉवेल या स्टोरी पढ़ते हैं तो यह आपको तनाव से दूर ले जाता है. दिन में कुछ वक्त पढ़ने से माइंड टेंशन और स्ट्रेस से बचता है और वह काफी तेज तरीके से काम करता है. पढ़ना दिमाग को रिलैक्स रखने का सबसे आसान तरीका है. आप अपने रीडिंग सेशन में बच्चों को भी शामिल कर सकते हैं. बच्चों को दिलचस्प किताबों के साथ इनवॅाल्व कर सकते हैं. Ashwatha Tree Books पब्लिकेशन ऐसे Books Publish करता है जो बच्चों के हिसाब से लिखी गई हैं. रीडिंग हैबिट डेवलप करने के लिए ये किताबे बेहतरीन ऑप्शन हैं क्योंकि इनकी राइटर Tulika Singh ने Storytelling का format काफी दिलचस्प रखा है. कम शब्दों में बेहतरीन पिक्चर्स के साथ कहानियां लिखी गई हैं. जो किसी भी Book Reading हैबिट के लिए अच्छा आइडिया है.*
Visit NOW : https://ashwathatreebooks.com/
To STAY UPDATED with our latest editions/discounts and many more offers…
► Subscribe Now : https://www.youtube.com/@Ashwathatreebooks
► Like us on Facebook : https://www.facebook.com/Ashwathatreebooks
► Like us on Instagram : https://www.instagram.com/mystikstories
► Follow us on Twitter : https://twitter.com/Ashwathatree
► Follow us on LinkedIn : https://www.linkedin.com/company/ashwathatree
►Follow us on WhatsApp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va5W8rn4Y9lh6RNdX03Y
एक्सरसाइज करें
फिजिकल एक्टिविटीज खुद को तनाव से दूर रखने और मूड को अच्छा रखने का सबसे शानदार तरीका है. रनिंग, वॉकिंग, योगा क्लास, एक्सरसाइज दिमाग को रिलैक्स करने में मदद करते हैं और आपको तनाव मुक्त भी रखते हैं.
अपनों के साथ वक्त बिताएं
फैमिली और फ्रेंड्स के साथ वक्त बिताना मन की चिंताओं और तनाव को दूर करने का गजब का तरीका है. अपनों के साथ कुछ पल बिताने से आप खुश होते हैं और दिमाग रिलैक्स होता है. आफ चाहे तो उनके साथ खाना खा सकते हैं, फोन पर चैट कर सकते हैं.
For more updates follow our Whatsapp and Telegram Channel