दिल्ली हाईकोर्ट ने एक मामले में सुनवाई करते हुए कहा है कि जैसे हम बच्चों को ‘Good Touch’ ‘Bad Touch’ सिखाते हैं तो वैसे ही हमें अपने बच्चों को ‘Virtual Touch’ को भी सीखाना चाहिए यानी ऑनलाइन वर्ल्ड, सोशल मीडिया और इंटरनेट से आने वाले potential risks के बारे में जागरुक करना होगा।
कोर्ट ने कहा “Minors के पास online interaction को safely navigate करने और cyberspace में मौजूद potential risks को पहचानने के लिए Knowledge and tools होने चाहिए। minors को ‘Virtual Touch’ के बारे में educate करने में उन्हें appropriate online behaviour के बारे में पढ़ाना, predatory behaviour के early signs को पहचानना और privacy settings and online boundaries के importance को समझना शामिल है। जिस तरह बच्चों को physical world में alertness रखना सिखाया जाता है, उसी तरह virtual world में उनमें critical thinking skills develop करने की कोशिश करनी चाहिए जिससे वे online contacts की credibility का assessment करने और अपनी personal information की सुरक्षा के लिए काम कर सकें। “इसलिए ये कोर्ट इस बात पर जोर देती है कि related stakeholders को अपने curriculum में good touch and bad touch के बारे में educate करने के अलावा ‘Virtual Touch’ और इसके repercussions और danger को भी शामिल करना चाहिए।”
Court 2021 में 16 साल की एक माइनर लड़की पर sexual assault करने में main accused की मदद करने के लिए उसकी मां को जमानत देने से इनकार करते हुए ये observations दी…आपको बता दें कि महिला पर victim को वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करने और उसे एक कमरे में बंद करने का आरोप है।
हाईकोर्ट ने ये भी कहा कि “मामला उस situation से जुड़ा है जहां एक 16 साल की लड़की का allegedly एक व्यक्ति ने अपहरण कर लिया था, जिससे वो social media के through मिली थी, और उसे एक कमरे में बंद कर के रखा गया और लगभग 20-25 दिनों तक उसके साथ sexual assault किया गया।”
Online threats के लिए इंडिया और दुनियाभर के कई देशों में कोई स्पेसिफिक लॉ नहीं है लेकिन यूके ने नए ऑनलाइन सेफ्टी एक्ट के जरिए सोशल मीडिया कंपनियों को अपने एल्गोरिदम को बच्चों के लिए harmful content के consumptions से रोकने के लिए strict rules बनाए हैं…यूके रेगुलेटर, ऑफकॉम ने अपने raft codes of practice को पब्लिश किया है, जिसमें robust age checks and improved complaint procedures included हैं….इन रूल्स को फोलो करने में फेल होने वाली companies को उनके global business का 10% तक fine भरना पड़ सकता है।
ऐसे में जहाँ कानूनों की कमी हमारे देश के भविष्य के लिए खतरा बने वहां जरूरी है कि माँ-बाप होने के के नाते हम समय पर अपनी जिम्मेदारियों को समझने की कोशिश करेंI ऐसा कहना इसलिए जरूरी हो गया है क्यूंकि आधुनिक होते इस समाज में हमने अपनी जड़ों से कटना शुरू कर दिया हैI यह जड़ें ही हैं जो हमें हमारे परिवार और हमारे बच्चों की तरफ संवेदनशील होना सीखाती है, ये जड़ें ही हैं जो एक इंसान को दूसरे इंसान के प्रति आदरभाव और विनम्र होना सीखाती है, साथ ही इस बात का भी एहसास करवाती हैं कि एक मनुष्य को अपने शौक, खुशी और आनंद के लिए दूसरे मनुष्य को तकलीफ देना सही नहीं हैI आज समाज से मानवता खत्म होने के कगार पर हैI अगर हम समय रहते इस बात का एहसास नहीं कर पाए तो हमारा आगे आने वाला समाज इस एहसास से अछूता रह जाएगाI
इसलिए जरूरी है कि बच्चों को आप वर्चुअल दुनिया से जागरूक भी रखें और कोशिश करें कि वो इस दुनिया का हिस्सा बनने की होड़ में ना लग जाएंI इसके लिए आप उनकी किताबों से दोस्ती करा सकते हैंI मार्केट में बच्चों के इंटरेस्ट के कई पब्लिकेशंस हैं लेकिन जरूरी नहीं कि बच्चों को पढ़ाई जाने वाली सभी इलस्ट्रेशन की बुक्स उनको फायदा ही देंगीI ऐसी कुछ खास किताबों से देखा गया है कि बच्चों को उनसे कोई सीख नहीं मिलती बल्कि उल्टा बच्चों में दिखावे, महंगे शौक जैसी गलत आदतें आ जाती हैI इसलिए बच्चों के लिए अश्वत्था ट्री पब्लिकेशन है बेहद खास क्यूंकि इसमें रामायण हो या वेद, पुराण हो या उपनिषद, यहाँ तक की समाज को बेहतर बनाने वाले नायकों को भी शामिल किया गया हैI यह किताबें ना सिर्फ बच्चों को वर्चुअल दुनिया से दूर रखेंगी बल्कि इस समाज में बेहतरी लाने की समझ भी डेवलप करेगीI तो आप भी घर लाएं अश्वत्था ट्री की किताबें
Visit NOW : https://ashwathatreebooks.com/
To STAY UPDATED with our latest editions/discounts and many more offers…
► Subscribe Now : https://www.youtube.com/@Ashwathatreebooks
► Like us on Facebook : https://www.facebook.com/Ashwathatreebooks
► Like us on Instagram : https://www.instagram.com/mystikstories
► Follow us on Twitter : https://twitter.com/Ashwathatree
► Follow us on LinkedIn : https://www.linkedin.com/company/ashwathatree
►Follow us on WhatsApp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va5W8rn4Y9lh6RNdX03Y