गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने 2024 की 10वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिए हैं। छात्र अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर देख सकते हैं। परिणाम शनिवार सुबह जारी किए गए, जो छात्रों और उनके परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है, जो बेसब्री से इन परिणामों का इंतजार कर रहे थे।
गुजरात बोर्ड ने 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 11 मार्च से 22 मार्च के बीच आयोजित की थीं। छात्र अब वेबसाइट के माध्यम से या अपना सीट नंबर 6357300971 पर व्हाट्सएप पर भेजकर अपने अंक देख सकते हैं।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, गांधीनगर जिले में सबसे अधिक पास प्रतिशत 87.22% रहा, इसके बाद सूरत (86.75%), नर्मदा (86.54%), बनासकांठा (86.23%) और मेहसाणा (86.03%) का स्थान रहा। पोरबंदर में सबसे कम पास प्रतिशत 74.57% रहा। विस्तृत रूप से देखें, तो कुल 85.56% छात्र उत्तीर्ण हुए, जिसमें लड़कों का पास प्रतिशत 79.12% और लड़कियों का पास प्रतिशत 86.69% रहा।
बोर्ड ने इस वर्ष टॉपर लिस्ट जारी नहीं करने का फैसला किया है। इसके बजाय, उन्होंने ग्रेड बनाम अंकों का एक विस्तृत विवरण साझा किया, जिससे हितधारकों को प्रदर्शन मापदंडों की समझ को समृद्ध किया जा सके।
आधिकारिक जीएसईबी वेबसाइट पर सुबह 8:03 बजे परिणाम लिंक सक्रिय कर दिया गया था। अपने परिणाम देखने के लिए, छात्रों को अपनी सीट का प्रकार चुनना होगा और सात अंकों का सीट नंबर दर्ज करना होगा। घोषणा के कुछ दिनों बाद स्कूलों द्वारा मूल मार्कशीट और प्रमाण पत्र वितरित किए जाने की उम्मीद है।
यह घोषणा हाल ही में 9 मई, 2024 को जारी 12वीं कक्षा विज्ञान परिणामों के बाद हुई है, जहां 82.45% छात्र सफल हुए, जबकि सामान्य धारा में उत्तीर्णता दर 91.93% रही। विज्ञान परीक्षाओं में लगभग 110,000 छात्रों ने और सामान्य संकाय की परीक्षाओं में 350,000 छात्रों ने भाग लिया।
भविष्य के सन्दर्भ के लिए, छात्र अपने परिणामों को डाउनलोड कर सकते हैं। भविष्य के लिए, छात्र अपने परिणामों को डाउनलोड कर सकते हैं और सुरक्षित रख सकते हैं।
गुजरात बोर्ड के बाद अभी CBSC का रिजल्ट भी आने की उम्मीद है। एग्जाम देने से लेकर रिजल्ट आने तक का समय ऐसा समय होता है जब बच्चा काफी प्रेशर महसूस करता है। लेकिन ऐसे में मां-पिता की यह जिम्मेदारी बनती है कि वो बच्चों में होने वाले इस प्रेशर से उन्हें सचेत करें| इसके लिए सबसे पहले तो उन्हें इस बात को समझाएं कि जीवन में यह परीक्षाएं जरूरी हो सकती हैं लेकिन केवल मात्र यह ही आपका भविष्य तय नहीं करतीI उन्हें उन महान लोगों की कहानियों से भी परिचित करवाएं जिन्होंने स्कूल एग्जाम में भले ही अच्छी परफॉरमेंस ना दी हो लेकिन आज भी उनका नाम किताबों में पढ़ा जाता हैI ऐसा इसलिए क्यूंकि उन्होंने कभी हार नहीं माननी नहीं सीखी और ना ही अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत का रास्ता छोड़ा। अगर माता पिता होने के नाते आप अपने बच्चों से इस तरह का संवाद नहीं बैठा पा रहे हैं तो ये बात सुनिश्चित करें कि बच्चें इन सभी बातों और प्रेरणादायी किस्सों को किसी और माध्यम से जरुर सुन या पढ़ पाएं। इसके लिए आप चाहे तो Ashwatha Tree Publication की किताबें बच्चों को दे सकते है। ये ऐसी किताबें है जो खासतौर से बच्चों को ध्यान में रख कर बनाई गयी हैं। इन किताबों में न सिर्फ पुराणों, ग्रंथों से चुनिंदा किस्सों को लिखा गया है बल्कि आज के समय में भी जो लोग समाज और देश को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं उन लोगों की भी मोटिवेशनल स्टोरीज को शामिल किया गया है। यह किताबें न सिर्फ आपके बच्चों को संस्कृति का ज्ञान देंगी बल्कि उनके ऐसे दौर में प्रेरणा बनने का काम भी करेंगी जब बच्चों में प्रतियोगिताओं का डार आ जाता है।
इसके अलावा आप चाहें तो आज बल्कि अभी से ही बच्चों के खान-पान का भी ध्यान रख सकतें है। अश्वगंधा, गिलोय, आवंला और शतावरी जैसी कई गुणकारी हर्ब्स हैं जिनके सेवन करने से बच्चों में यादशक्ति बढ़ती है। लेकिन आज के समय में अगर आप की पहुँच इन जड़ी बूटियों तक नहीं है तो आप डाबर जैसी भरोसेमंद ब्रांड द्वारा बनाए जा रहे च्यवनप्राश का भी सेवन कर सकते हैं। डाबर च्यवनप्राश इसलिए क्यूंकि ये किसी आस्था नहीं बल्कि वैज्ञानिक दृष्टि से भी खरा उतरता है। केवल मात्र च्यवनप्राश पर ही कई तरह के शोध हुए हैं जिसमें च्यवनप्राश के गुणकारी असर सिद्ध हुआ है। अगर बच्चें डाबर च्यवनप्राश का सेवन करते हैं तो बच्चों की याददाश्त बढ़ती है, इम्युनिटी सेल्स भी बढ़ती है जिस वजह से बच्चे कम बीमार पड़ते है। ये गुणकारी फायदे बच्चों की अच्छी परफॉरमेंस में बहुत ही ज्यादा मदद करते हैं
Visit NOW: https://ashwathatreebooks.com/
To STAY UPDATED with our latest editions/discounts and many more offers…
► Subscribe Now: https://www.youtube.com/@Ashwathatreebooks
► Like us on Facebook: https://www.facebook.com/Ashwathatreebooks
► Like us on Instagram: https://www.instagram.com/mystikstories
► Follow us on Twitter: https://twitter.com/Ashwathatree
► Follow us on LinkedIn: https://www.linkedin.com/company/ashwathatree
►Follow us on WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Va5W8rn4Y9lh6RNdX03Y