यह भारतीयों के लिए गर्व का विषय है कि उनकी सांस्कृतिक और साहित्यिक धरोहरों को यूनेस्को के ‘मेमोरी ऑफ़ द वर्ल्ड एशिया पैसिफ़िक के रीजनल रजिस्टर’ में शामिल कर लिया गया है।
रामचरितमानस और पंचतंत्र अब वैश्विक स्तर पर भी पहचान बनाएंगे। 2024 के संस्करण में एशिया पैसिफिक क्षेत्र की 20 धरोहरों को शामिल किया गया है, जिनमें रामचरितमानस और पंचतंत्र के साथ-साथ सहृदयालोक-लोकन की पांडुलिपि भी शामिल हैं। भारतीय जहाँ बचपन से ही पंचतंत्र की कहानियां सुनते हैं और उनसे सीख लेते हैं, वहीं गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस के पाठ से उनकी धार्मिक भावनाएं भी जुड़ी होती हैं।
‘मेमोरी ऑफ़ द वर्ल्ड’ का उद्देश्य विश्व की प्रमुख सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करना और लोगों को उनके महत्व के प्रति जागरूक करना है। रामचरितमानस और पंचतंत्र की यूनेस्को द्वारा यह मान्यता भारतीय संस्कृति और साहित्य की वैश्विक पहचान को और भी मजबूती प्रदान करेगी।
रामचरितमानस और पंचतंत्र दोनों ही ऐसा जरिया है जिस से बच्चे न सिर्फ आध्यात्मिक बल्कि सामाजिक और मानसिक मूल्यों से जुड़ी बातें भी सीख लेते हैंI इनकी किस्सों और कहानियों से आम जनजीवन में एक इंसान को कैसा व्यवहार करना चाहिए, क्या सोच रखनी चाहिए के साथ-साथ इस बात को भी समझाया गया है कि क्या नहीं करना है या किस के जैसा नहीं बनना हैI इसलिए दादी और नानी की कहानियों में भी रामचरितमानस के ज्ञान और पंचतंत्र की सीख मिलती हैI पर आज कल एकल परिवार होने की वजह से बच्चे दादी और नानी की कहानियों से भी वंचित होते जा रहे हैI ऐसे में आप उन्हें कुछ ऐसी किताबों को पढ़ने का अवसर दे सकते हैं जो उनकी इस कमी को दूर करेI बाजारों में यूँ तो कई तरह की बच्चों की किताबें मौजूद है पर Ashwatha Tree Publication की किताबें खासतौर से वेदों, पुराणों और ग्रथों के ज्ञान को बच्चों के लिए काफी आसान और रोचक तरह से लेकर आई हैI इसके अलावा इन किताबों में छिपी है रियल लाइफ हीरोज की कहानियां भी।
इसके अलावा इस पब्लिकेशन ने बच्चों को आसानी से हनुमान चालीसा समझ आने के साथ-साथ याद भी हो जाए, इसके लिए पहली कॉफ़ी टेबल बुक भी लिखी हैI अभी तक इस पब्लिकेशन ने 50 से भी ज्यादा किताबें लिखी हैI अगर आप भी चाहते है की आपके बच्चों को मिले बेहतर ज्ञान तो उनकी दोस्ती करवाएं इन किताबों के साथ।
अगर आप तुलिका सिंह द्वारा रचित बुक “Hanuman Chalisa” के बारे में और भी डिटेल में जानना चाहते है तो https://ashwathatreebooks.com/books/atb-hanuman-chalisa/ पर जाकर अपने बच्चो के लिए ये बुक आर्डर कर सकते है, जिससे आपके बच्चो को ज्ञान के साथ-साथ अच्छी बातें भी जानने को मिलेंगी.
Visit NOW : https://ashwathatreebooks.com/
To STAY UPDATED with our latest editions/discounts and many more offers…
► Subscribe Now : https://www.youtube.com/@Ashwathatreebooks
► Like us on Facebook : https://www.facebook.com/Ashwathatreebooks
► Like us on Instagram : https://www.instagram.com/mystikstories
► Follow us on Twitter : https://twitter.com/Ashwathatree
► Follow us on LinkedIn : https://www.linkedin.com/company/ashwathatree
►Follow us on WhatsApp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va5W8rn4Y9lh6RNdX03Y