भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से अपने शानदार प्रदर्शन से देश का नाम ऊँचा किया है। एथलेटिक्स फेडरेशन कप 2024 में नीरज चोपड़ा ने जेवलीन थ्रो स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किया। भुवनेश्वर में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने 82.27 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने 27वें नेशनल फेडरेशन कप में अपनी क्षमता का फिर से प्रदर्शन करते हुए गोल्ड हासिल किया। तीन साल बाद घर पर खेलने उतरे नीरज चोपड़ा ने अपने शानदार थ्रो के साथ गोल्ड पर कब्जा जमाया, जो पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले उनके लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
नीरज चोपड़ा के लिए यह स्वर्ण पदक बेहद खास है। उन्होंने इस प्रतियोगिता के दौरान बेहद सतर्कता से खेला, ताकि ओलंपिक से पहले किसी भी चोट से बचा जा सके। उनकी इस सतर्कता और तैयारी ने एक बार फिर से उन्हें विजेता बना दिया।
इस प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा के अलावा डीपी मनु और किशोर जेना ने भी भाग लिया। किशोर जेना, जिन्होंने डायमंड लीग के बाद एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल हासिल किया था, इस बार कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। छह बार के प्रयास में भी वे 80 मीटर से आगे भाला फेंकने में सफल नहीं हो पाए।
वहीं, 24 साल के डीपी मनु ने शानदार प्रदर्शन किया और नीरज चोपड़ा को कड़ी टक्कर दी। पहले राउंड में डीपी मनु 82.06 मीटर का थ्रो फेंककर नीरज चोपड़ा से आगे निकल गए थे। तीसरे राउंड में भी डीपी मनु ने 81.43 मीटर का थ्रो किया, जबकि नीरज 81.29 मीटर तक ही पहुंच पाए थे।
चौथे राउंड में नीरज चोपड़ा ने 82.27 मीटर का थ्रो फेंकते हुए निर्णायक बढ़त हासिल कर ली। इस राउंड में डीपी मनु 81.47 मीटर की दूरी ही हासिल कर पाए, जिससे नीरज ने स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया।
नीरज चोपड़ा का यह प्रदर्शन न केवल उनके लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है। पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले उनका यह फॉर्म और आत्मविश्वास भारतीय खेल जगत के लिए बेहद उत्साहजनक है। उनके इस शानदार प्रदर्शन से भारतीय खेल प्रेमियों को उनसे और भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीदें हैं।
इस जीत के साथ नीरज चोपड़ा ने यह साबित कर दिया है कि वे अभी भी विश्व के सबसे बेहतरीन जेवलीन थ्रोअर में से एक हैं और आगामी ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
नीरज चोपड़ा को मिली यह जीत अपने आप में बहुत ही प्रेरणादायक हैI ना सिर्फ खिलाड़ियों के लिए बल्कि किसी भी आम इंसान के लिए, फिर वो चाहे कॉर्पोरेट में काम करता हो या अपना कोई बिजनेस, कोई स्कूल जाने वाला बच्चा हो या कॉलेज में पढ़ने वाला युवाI नीरज चोपड़ा का साहस और अपने शौक..अपने खेल को बेहतर तरह से दिखाने का जज़्बा ये दिखाता है कि अगर आप अपने इरादों में पक्के हैं तो सफलता आपके कदम जरुर चूमेगीI अपने काम को लेकर जरूरी डेडिकेशन कोई एक दिन या एक रात की कहानी नहीं है, यह किसी किताब का एक पन्ना नहीं है जिसे पढ़ लिया जाए और काम बन जाएI यह तो ऐसी आदत है जिसकी शुरुआत बचपन से ही हो जानी चाहिएI माँ बाप के लिए जरूरी है कि बचपन से बच्चों को इस तरह से बड़ा किया जाए ताकि न सिर्फ बच्चे सपने देखें बल्कि उन्हें पूरा करने का हौसला भी रखेंI यह सीख उन्हें किताबों से भी मिल सकती हैI बच्चों को ध्यान में रख कर प्रेरणादायक किताबें लिखन एमे सबसे ऊपर नाम Ashwatha Tree Publication का है क्यूंकि इन किताबों में बच्चे राम से भी सीख लेते हैं तो शबरी से भी मिलने वाली सीख और तत्परता को दर्शाया गया हैI इन किताबों में रॉक गार्डन के पीछे महान कलाकार से भी सीखने को मिलता है तो वहीं गामा जैसे महान पहलवान के बारे में भी बच्चे जान पाते हैंI तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा भी आपका नाम रोशन करे, बिना किसी डर या झिझक के अपने रास्तों पर आगे बढ़ें तो आप उनके लिए ऐसी किताबों का चयन करें जो सीख देने के साथ साथ संस्कारों को भी बनाये।
Visit NOW : https://ashwathatreebooks.com/
To STAY UPDATED with our latest editions/discounts and many more offers…
► Subscribe Now : https://www.youtube.com/@Ashwathatreebooks
► Like us on Facebook : https://www.facebook.com/Ashwathatreebooks
► Like us on Instagram : https://www.instagram.com/mystikstories
► Follow us on Twitter : https://twitter.com/Ashwathatree
► Follow us on LinkedIn : https://www.linkedin.com/company/ashwathatree
►Follow us on WhatsApp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va5W8rn4Y9lh6RNdX03Y